“तूफान भारी बारिश के बीच संघ सेवा कार्य”
बिपरजोय तूफान से राजसमंद के कुम्भलगढ़ क्षेत्र में भारी बारिश के चलते क्षेत्र की बड़ी नदी गोमती नदी उफान पर आई जिससे राजसमंद झील के पास तासोल ग्राम पंचायत के छापरखेड़ी ग्राम में घरों में पानी आने से
बाढ़ जैसी गंभीर स्थिति बन गई । रात्रि में ही घरों में 4 से 5 फिट पानी भर गया लोगो को छतो पर रात गुजारनी पड़ी प्रशासन ने सहयोग की अपेक्षा की तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको द्वारा मौके पर पहुंच कर सहयोग किया एवं घरों में फसे परिवारों तक स्वयंसेवकों ने भोजन पहुंचाया




Leave feedback about this