संघ, सेवा भारती और बजरंग दल….सेवा को तत्पर प्रतिपल

इंदौर में श्रीरामनवमी के दिन बेलेश्वर मंदिर में बावड़ी में गिरने से लगभग तीन दर्जन श्रद्धालुओं की दुःखद मृत्यु हो गई है। कुछ श्रद्धालु अस्पताल में उपचाररत है।

जब इंदौर में यह घटना हुई तो तुरंत संघ,सेवा भारती और बजरंग दल के 150 से अधिक कार्यकर्ता राहत एवं बचाव कार्य के लिए दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने बचाव दल के साथ मिलकर भारी कार्य जैसे पाइप निकालना, बावड़ी से निकल रहें मलबे, पत्थरों और फर्शियों को व्यवस्थित बाहर निकालने, भीड़ को नियंत्रित करने जैसे कार्य किए।

वहीं संघ के कार्यकर्ताओं व बजरंग दल ने मिलकर राहत एवं बचाव दल तथा श्रद्धालुओं के परिजनों के लिए अल्पाहार व चाय की व्यवस्था,अपनो की प्रतीक्षा में व्याकुल,परिजनों को ढांढस बनाने का कार्य किया।

बावड़ी से निकल रहें शवों व घायलों को तुरंत MY अस्पताल पहुंचाने के लिए भीड़ को नियंत्रित करने का कार्य संगठनों के कार्यकर्ताओ ने मिलकर किया तथा MY में सभी तरह की उपचार व्यवस्था में सहयोग – समन्वय का कार्य सेवा भारती की इंदौर इकाई के कार्यकर्ताओ ने प्रतिपल किया।

….दुर्भाग्यवश जब मृत्यु का आंकड़ा बढ़ने लगा तो शमशान में जाकर संघ व सेवा भारती के कार्यकर्ताओ ने वहां की व्यवस्था संभाली, साथ ही प्रकार के वज्रपात को सहन करने का सामर्थ्य देने हेतु अथवा अपने परिजनों को इस तरह खोने के कारण दुःखी परिजनों को ढांढस बंधाने और अल्पाहार इत्यादि की व्यवस्था की।

अभी भी कार्यकर्ता जहां आवश्यकता है, वहां सेवा को लगे हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *