वनवासी कल्याण परिषद् महानगर समिति द्वारा एक दिवसीय खाद्य उत्पाद का द्वितीय विक्रय मेला सम्पन्न

वनवासी कल्याण परिषद् महानगर समिति उदयपुर महानगर समिति के अध्यक्ष श्री चन्द्रेश जी बापना ने बताया कि समिति द्वारा एक दिवसीय खाद्य उत्पाद का द्वितीय विक्रय मेला दिनांक 13जनवरी 2024, शनिवार, समय 10.00 बजे प्रातः से देापहर तक गवरी चौराहे सेक्टर 13 स्थित
वनवासी कल्याण परिषद् प्रांगण में किया गया।

उक्त केन्द्र पर मूंग, उड़द, दालें, मकई, दलिया, सामा, रागी, हल्दी, मिर्च इत्यादि खाद्य पदार्थों तथा रतालु, गराडू गौभी, गाजर, पालक, मैथी व अन्य सब्जियों का विक्रय किया गया। उपरोक्त सभी उत्पाद जैविक पद्धति की खेती के उत्पाद हैं, तथा पूर्णतया केमिकल्स खाद व पेस्टीसाइड से मुक्त है।

महानगर समिति के सचिव संदीप पानेरी ने शहरवासियों का आभार ज्ञापित किया तथा अपील कि है कि आगे भी ऐसे अवसर पर आकर ज्यादासे ज्यादा खरीददारी करें तथा जैविक उत्पाद को प्रोत्साहित क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *