एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के शुभंकर – श्री हनुमानजी
दक्षिण पूर्वी देश थाईलैंड में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के शुभंकर के रूप में आयोजन समिति ने हनुमानजी को चुना है.
भगवान हनुमान जी को इसमें सम्मिलित करना खिलाड़ियों के कौशल, समर्पण और संगठित कार्य जैसे विभिन्न गुणों एवं योग्यताओं का प्रतीक हैं. हनुमान जी की सबसे बड़ी क्षमता एवं शक्ति उनकी दृढ़ निष्ठा और भक्ति है.
इस बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शुभंकर के रूप में हनुमानजी को रखने का उद्देश्य थाईलैंड में रामायण एवं हिंदु संस्कृति की महिमा को सम्मान भी देना है.
थाईलैंड में रामकथा भी अत्यधिक लोकप्रिय है, एतएव हनुमानजी को लेकर भी थाईलैंड के श्रद्धालुओं में अपार निष्ठा है.
Leave feedback about this