घुमंतू समाज के बच्चों के छात्रावास का आरंभ
उदयपुर, 27 जून। शहर के बदनोर हवेली स्थित परिसर में घुमंतु समाज के छात्रों के लिए भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास द्वारा संचालित होने वाले छात्रावास का यज्ञ कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में घुमंतु समाज के बंधु, अभिभावक, छात्र तथा ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित थे।
जिसमें मुख्य जजमान घुमंतू समाज के शंभूलाल बागरिया, नारायणलाल, गणेशलाल बागरिया आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमेंद्र श्रीमाली, सचिव पंकज पालीवाल, कोषाध्यक्ष ललित इंद्रावत तथा प्रांत घुमंतू सह कार्य प्रमुख पुष्कर लोहार, महानगर घुमंतू कार्य प्रमुख चुन्नीलाल पटेल, विद्यानिकेतन संस्थान के सचिव मनीष शर्मा, दर्शन शर्मा, आशीष शर्मा, हेमेंद्र मालवीय, मगन जोशी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में घुमंतू समाज के बंधुओं ने देशभक्ति तथा शिक्षा से जुड़े गीतो के साथ नृत्य का प्रस्तुतीकरण सभी के समक्ष किया। यज्ञ विद्यालय के ही पूर्व छात्र भूपेंद्र शर्मा ने संपन्न कराया।


Leave feedback about this