Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog समाचार उदयपुर “7अक्टूबर को उदयपुर में होगा तेजस्विनी सम्मेलन”
उदयपुर समाचार

“7अक्टूबर को उदयपुर में होगा तेजस्विनी सम्मेलन”

“7 अक्टूबर को उदयपुर में होगा तेजस्विनी सम्मेलन”

महिला समन्वय, उदयपुर विभाग की ओर से आयोजित ‘तेजस्विनी’ प्रबुद्ध महिला सम्मलेन की तैयारी को लेकर 11 सितम्बर को एक बैठक हुई। इसमें  प्रांत महिला समन्वय प्रमुख रजनी डांगी, विभाग महिला समन्वय प्रमुख कुसुम बोर्डिया एवम् विविध संगठनों में अग्रणी महिलाएं शामिल हुईं। उदयपुर के विविध संगठनों ने इसमें भाग लेते हुए योजना को आगे बढ़ाया। कार्य के सक्षम क्रियान्वन हेतु उत्तरदायित्व सौंपे गए। 

प्रचार प्रमुख ने बताया कि 7 अक्टूबर, शनिवार के दिन एक दिवसीय प्रबुद्ध महिला सम्मलेन उदयपुर विभाग में रखा जायेगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, व्यवसाय, खेल, चिकित्सा, लघु उद्योग, अभियंता, कलाकार, पत्रकारिता आदि में अग्रणी महिलायें भाग लेंगी। इन विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व रखने वाली मातृशक्ति यहां एकजुट होकर सम्पूर्ण राष्ट्र के उत्थान की दिशा में कार्यरत होंगी। ये सम्मेलन किसी एक विशेष समाज की नहीं, अपितु सम्पूर्ण राष्ट्र की उन्नति की भावना के साथ समरसता के साथ कार्य करेगा।

Exit mobile version