समाचार

“तेजस्विनी” प्रबुद्ध महिला सम्मेलन 8 अक्टूबर को

“तेजस्विनी” प्रबुद्ध महिला सम्मेलन 8 अक्टूबर को

राजसमंद। सर्व समाज जागृत महिला संस्थान, राजसमंद विभाग की ओर से आयोजित ,“तेजस्विनी” प्रबुद्ध महिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर आज 14 सितंबर को एक बैठक हुई इसमें विभाग संयोजिका मधु चोर्डिया, विभाग सह संयोजिका रचना तेलंग एवं विविध संगठनों में अग्रणी महिलाएं शामिल हुई। राजसमंद के विभिन्न संगठनों ने इसमें भाग लेते हुए योजना को आगे बढ़ाया। कार्य के सक्षम क्रियान्वयन हेतु उत्तरदायित्व सोंपे गये।

प्रचार प्रमुख ने बताया कि 8 अक्टूबर रविवार के दिन एकदिवसीय प्रबुद्ध महिला सम्मेलन राजसमंद विभाग के तुलसी साधना शिखर पर सुबह 10:00 से 4:00 बजे तक रखा जाएगा। जिसमें राजसमंद, नाथद्वारा, कुंवारिया, आमेट, चारभुजा, कुंवारिया, देवगढ़, भींडर, कानोड़ वल्लभनगर, फतेहनगर, रेलमगरा, मावली व आसपास के क्षेत्रो की शिक्षा, व्यवसाय, खेल, चिकित्सा, लघु उद्योग, अभियंता, कलाकार, पत्रकारिता व विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हुई अग्रणी महिलाएं 2 से 3 हजार की संख्या में भाग लेगी। इन विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व रखने वाली मातृशक्ति यहां एकजुट होकर संपूर्ण राष्ट्र की उत्थान की दिशा में कार्यरत होगी। इस सम्मेलन में आने वाली मातृशक्ति के रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए गए हैं। यह सम्मेलन किसी एक विशेष समाज की नहीं अपितु संपूर्ण राष्ट्र की उन्नति की भावना के साथ समरसता के साथ कार्य करेगा।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video