सर्वसमाज का 13वां सामुहिक विवाह सम्मेलन जयपुर में सम्पन्न।
एक ही मण्डप एवं मंत्रोच्चार के साथ हिन्दु समाज का समरस आयोजन।
16 मई जानकी नवमी को आयोजित हुए सम्मेलन में 7 अंतरजातीय सहित 15 जातियों के 45 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि RSS के क्षेत्र प्रचारक श्री निंबाराम ने सम्मेलन में सम्मिलित होकर नव दंपतियों को आशीर्वचन दिया।
क्षेत्र प्रचारक श्री निंबाराम ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के बंधुत्व आचरण करना आदर्श हिन्दु का संकेत हैं।
सेवा भारती विगत 13 वर्ष में 22 जिलों के 33 स्थानों पर विवाह सम्मेलन करवा चूका हैं।
इन राम-जानकी विवाह सम्मेलन में 2420 जोड़ों का विवाह सम्पन्न करवाया जा चुका हैं।
सराहनीय पहल यह है कि इसमें हर जाति के जोड़े और अंतरजातीय जोड़े भी भाग ले सकते हैं।
Leave feedback about this