“विश्वकल्याण की कामना रखने वाली हिन्दू जीवन शैली यह आचरण का विषय है इसलिए हम सभी ने अपने जीवन मे उसका अन्तर्भाव करना चाहिए।” ऐसा आव्हान राष्ट्र सेविका समिति की वंदनीया प्रमुख संचालिका माननीय वी.शांता कुमारी जी ने किया।
वे समिति की अखिल भारतीय बैठक के समापन कार्यक्रम मे बोल रही थी। उन्होंने आगे कहा “हमारे राष्ट्र को वैभवशाली बनाने के लिए पंच परिवर्तन के विषयों को (स्वबोध, कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण और नागरिक कर्तव्य) व्यक्तिगत जीवन में,आचरण में लाते हुए समाज तक लेकर जाना होगा। अपने कार्य की स्थिति का SWOT एनालिसिस करते हुए कार्य दृढ़ीकरण के प्रयास करने है।”
गुवाहाटी के IIT परिसर मे 22 फरवरी से चल रही इस दो दिवसीय बैठक मे संपूर्ण भारत के 34 प्रांतो से 108 प्रतिनिधी उपस्थित थी।
समिति की प्रमुख कार्यवाहिका माननीय ए.सीता जी ने बैठक में संग़ठन की वर्तमान कार्य स्थिति, संपन्न किये गए विशेष कार्यक्रम और आगे करने वाले कार्य की योजना का ब्यौरा देते हुए बताया कि गुणवत्तायुक्त कार्य को बढ़ाना है। इस वर्ष संत नामदेव के 675 वें स्मृतिवर्ष , रानी दुर्गावती की 501 वीं और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जन्मजयंती को मानते हुए इन सभी के प्रेरणादायी जीवनचरित्र को लोगों के सामने रखना है तथा उनके विचारो का अपने जीवन में भी अंगीकार करना है।
समिती की इस बैठक मे अखिल भारतीय स्तर की विभिन्न कार्यकर्ताओं ने मार्गदर्शन किया





Leave feedback about this