ब्रह्मवादिनी आपाला और घोषा आदि से लेकर रॉकेट उड़ाने वाली महिला तक की यात्रा – अदिति कटियारे

ब्रह्मवादिनी आपाला और घोषा आदि से लेकर रॉकेट उड़ाने वाली महिला तक की यात्रा – अदिति कटियारे

मरुधर महिला मंच द्वारा आयोजित विराट एवम् भव्य शक्ति समागम केशव परिसर में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर की गई है ।जोधपुर प्रांत संयोजिका पुष्पा जांगिड ने प्रस्तावित भूमिका रखी ।कार्यक्रम संयोजिका डॉ.अनामिका पूनिया ने जोधपुर में मातृशक्ति सम्मेलन के योजना एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि युवा उद्यमी रितिका लोहिया ने संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य अगर सपना देखें तो वह ज़रूर पूरा होता है लेकिन उस सपने को पूरा करने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगानी पड़ती है।दूसरा सत्र चर्चा सत्र रहा जिसमें प्रीति गोयल,प्रमिता अरोड़ा डॉ.कंचन चारण,डॉ.सुमन रावलोत एवं देवी बीजानी ने मातृ शक्ति से संवाद किया एवं उनके विचारों को सुना।महिलाओं ने खुलकर महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की।

समापन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इंग्लिश चैनल को पार करने वाली प्रियंका गहलोत ने कहा कि मनुष्य संघर्षों के साथ ही आगे बढ़ता है मुख्य अतिथि डॉ.अनीता शर्मा ने महिला स्वास्थ्य पर बात की मुख्य वक्ता नीलम पवार ने कहा ऋग्वेद की 27 रिचायें स्त्रियों ने लिखी है ।देवासुर संग्राम में भगवान श्री राम के पिता महाराज दशरथ की भी रक्षा माता कैकई ने असुरों से की थी।माता गौतमी के कारण ही गौतम को गौतम कहा गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पा सोनी ने की। जोधपुर विभाग सम्मेलन की प।लक के नाते श्रीमती रेखा जी मोगे ने अपना दायित्व निर्वाह किया।
कार्यक्रम का संचालन ममता सोनी, नीलम भारद्वाज, रामेश्वरी पटेल ने किया । अंत में विभाग संयोजिका धन्नपूर्णा गहलोत ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *