बांग्लादेश में हिन्दु अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने एवं उनके मानवाधिकारों के संरक्षण करने हेतु संत समाज के नेतृत्व में कोटा के नागरिको द्वारा दिया गया ज्ञापन
अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 2024 दिवस पर बांग्लादेश में हिन्दु अल्पसंख्यकों पर हो रहे सुनियोजित हिंसक धटनाओं/अत्याचारों को रोकने एवं उनके मानवाधिकारों के संरक्षण करने हेतु संपर्क विभाग की योजना से कोटा मे संत समाज के नेतृत्व में कोटा के नागरिको द्वारा आज संभागीय आयुक्त, कोटा के माध्यम से महासचिव, संयुक्त राष्ट्र संघ को ज्ञापन दिया गया |
ज्ञापनकर्ता प्रतिनिधि मंडल में संपर्क विभाग की चित्तोड़ प्रान्त की प्रांतीय सूची के महानुभाव श्री प्रभाकर साहेब जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, कबीर पारेख पंथ), माता नीति अम्बाजी (पीठाधीश्वर, श्रीकुलम शक्तिपीठ, कोटा), भारतीय सेना के सेवानिवृत कर्नल पीयूष अग्रवाल जी एवंउद्योगपति हंसमुख भाई पटेल तथा इस्कॉन के कोटा के प्रमुख संत गजेन्द्र दासजी, गायत्री परिवार से श्री जी.डी. पटेल जी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कोटा महानगर के माननीय संघचालक श्री गोपाल लाल जी गर्ग रहे |

ज्ञापन कार्यक्रम में विभिन्न समाजो एवं संगठनों के प्रमुखो सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भाग लिया l कुल संख्या 200 रही l





Leave feedback about this