ऋषियों को समर्पित भारत का पहला उद्यान- वेद वन
राष्ट्रीय राजधानी से लगे उत्तरप्रदेश के नोएडा क्षेत्र में ऋषियों को समर्पित भारत का पहला उद्यान निर्मित किया गया है, जिसे वेद वन नाम दिया गया है.
इस उद्यान में विश्व के प्राचीनतम साहित्य ऋग्वेद समेत सभी चारों वेदों से संबंधित भाग स्थापित किए गए हैं, जहां इन वेदों के अनुसार कलाकृतियां बनाई गईं हैं.
इन उद्यान में सप्तऋषियों की कलाकृतियों को भी भव्य एवं आकर्षक रूप में स्थापित किया गया है. सर्वजन के लिए 4 जुलाई, 2023 को यह उद्यान खोला गया है.
इस अद्वितीय उद्यान में प्रकाश की रंगीन किरणों के माध्यम से वेदों एवं ऋषियों की कथा एवं उनके प्रसंगों को बताने की व्यवस्था भी की गई है
.
