Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog समाचार उदयपुर प्रयागराज महाकुंभ के लिए 14 हजार 500 थाली थैले का वाहन रवाना
उदयपुर पर्यावरण समाचार

प्रयागराज महाकुंभ के लिए 14 हजार 500 थाली थैले का वाहन रवाना

प्रयागराज महाकुंभ के लिए 14 हजार 500 थाली थैले का वाहन रवाना

– पर्यावरण संरक्षण गतिविधि का एक थाली एक थैला अभियान संपन्न

– महाकुंभ पॉलिथीन व प्लास्टिक मुक्त रहे इस उद्देश्य को लेकर चलाया अभियान

उदयपुर। आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में होने  वाले महाकुंभ को पॉलीथिन व प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य को लेकर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से भारत वर्ष में चलाये गए “एक थाली एक थैला अभियान” के अंतर्गत उदयपुर विभाग की ओर से 14 हजार 500 थाली व थैले एकत्र किये गए। 

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर विभाग के संयोजक नाहर सिंह तंवर ने बताया कि प्रयागराज भेजे जाने वाले थाली व थैले के वाहन को उदियापोल स्थित संघ कार्यालय उदयपुर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मनफूल सिंह ने ओम की पताका दिखाकर रवाना किया। 

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि चित्तौड़ प्रांत के प्रांत संयोजक कार्तिकेय नागर, उदयपुर विभाग के सह संयोजक गणपत लोहार, उदयपुर महानगर पर्यावरण टोली जल आयाम के प्रमुख आशीष आचार्य, माधव नगर के संयोजक यशवंत नागदा, रूप नारायण सहित अन्य उपस्थित थे। 

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर संयोजक मनीष मेघवाल ने बताया कि एक थाली एक थैला अभियान के तहत विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठन, जनप्रतिनिधि के साथ की समाज जनों का थाली व थेले देने का सहयोग रहा। सहयोग करने वालों में उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति, उदयपुर मार्बल एसोसिएशन, मुस्कान वरिष्ठ नागरिक क्लब, ग्रीन पीपल सोसायटी, टैक्स एडवोकेट्स एसोसिएशन, कृष्णा सेवा संस्थान, आओ मंदिर चलें सहित 

अखिल भारतीय पर्यावरण संरक्षण गतिविधि केंद्रीय टीम की सदस्य सुनाक्षी राजगढ़िया व पेमा दोशी के नेतृत्व में महिला समूह का तथा विद्या भवन पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अनिल मेहता, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन व उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा का भी विशेष सहयोग रहा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको के साथ ही वरिष्ठ नागरिक बी ब्लॉक सेक्टर 14, वरिष्ठ नागरिक गोवर्धन विलास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, वरिष्ठ नागरिक देवेंद्र धाम फतेहपुरा, वरिष्ठ नागरिक सवीना सेक्टर 9, वरिष्ठ नागरिक विद्यानगर सेक्टर 4, वरिष्ठ नागरिक कुंभा नगर ने भी योगदान दिया। 

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज महाकुंभ प्लास्टिक व पॉलिथीन मुक्त रहे, इस उद्देश्य को लेकर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने यह अभियान चलाया है। भारत सहित विश्व के संपूर्ण देश से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के कुंभ में पहुंचने का अनुमान है। हनुमान है कि लगभग 40 हजार टन कचरा यहां उत्सर्जित होगा। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के केंद्रीय टोली ने तय किया कि पॉलिथीन डिस्पोजल का उपयोग नही हो, इसके लिए समाज के सहयोग से स्टील की थाली व एक कपड़े का थेला एकत्र कर महाकुंभ प्रयागराज भेजा जाए। इसी के तहत यह अभियान चलाया गया

Exit mobile version