जन्म दिवस भीलवाड़ा समाचार

विज्ञान भारती भीलवाड़ा ने मनाई आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय जयंती

विज्ञान भारती भीलवाड़ा ने मनाई आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय जयंती

विज्ञान भारती भीलवाड़ा इकाई द्वारा भारतीय वैज्ञानिक एवं रसायनविद् आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर शास्त्री नगर भीलवाड़ा एवं श्री महेश शिक्षा सदान उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ता श्रीमान पुरुषोत्तम जी परांजपे (क्षेत्रीय संरक्षक विज्ञान भारती राजस्थान) थे। परांजपे जी ने भारतीय वैज्ञानिकों का विज्ञान के क्षेत्र में तथा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान पर प्रकाश डाला ।

इन कार्यक्रमों के पश्चात विज्ञान भारती भीलवाड़ा इकाई के नवाचार चल विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन भी माननीय पुरुषोत्तम जी परांजपे द्वारा आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर में किया गया। इस प्रयोगशाला की स्थापना विज्ञान भारती भीलवाड़ा इकाई द्वारा विद्या भारती भीलवाड़ा के सहयोग से श्रीमान करण सिंह सिंघवी (वर्तमान अध्यक्ष विज्ञान भारती भीलवाड़ा एवं सेवानिवृत्त वैज्ञानिक भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र BARC) के निर्देशन में की गई।

कार्यक्रम में विज्ञान भारती संगठन का उद्देश्य एवं संक्षिप्त परिचय डॉक्टर सुनील राय पोरवाल, सचिव, विज्ञान भारती भीलवाड़ा इकाई द्वारा दिया गया। विज्ञान भारती भीलवाड़ा के सह सचिव मुकेश कुमार माली ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में विज्ञान भारती भीलवाड़ा के उपाध्यक्ष हरिनारायण त्रिपाठी एवं सदस्य दिनेश विजयवर्गीय भी उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video