डुंगरपुर। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ, प्रति पाँच वर्ष में आयोजित “अखिल भारतीय ग्राम विकास-प्रभात ग्राम मिलन” कार्यक्रम आगामी 24 से 26 फरवरी तक चितौड़ प्रांत के डूंगरपुर जिले के ग्राम भेमई में आयोजित होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरसंघचालक डाॅ मोहन भागवत का उद्बोधन होगा। इधर सरसंघचालक जी के प्रवास पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। चितौड़ प्रान्त प्रचार प्रमुख राजेद्र लालवानी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि समाज की सज्जन शक्ति व स्वयंसेवको द्वारा संचालित गतिविधि के अंतर्गत ग्राम विकास द्वारा प्रभात ग्राम मिलन कार्यक्रम में प्रभात ग्राम(आदर्श ग्राम) एवं केन्द्र से ग्राम संकुल एवं परिसर विकास के स्थान से दो-दो कार्यकर्ता भाग लेंगे।
प्रभात ग्राम मिलन का उदघाटन जनजाति समाज के ख्यातनाम संत डॉक्टर दलसुखदास जी (संजेली धाम) करेंगे। कार्यक्रम में उदय प्रभात ग्राम, वार्षिक योजना पर विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।
ये रहेगे कार्यक्रम -ः
दिनांक 24 फरवरी को प्रातः सरसंघचालक उदयपुर हवाई अड्डे पर आगमन होगा, वहां से बेणेश्वर धाम प्रस्थान,
बेणेश्वर में बाल्मिकी मंदिर में जनजाति समाज के लोग भी रहेंगे। दोपहर में देव दर्शन एवं पूज्य अच्यूतानंद जी महाराज से भेंट के पश्चात सरसंघचालक डा० भागवत का भेमई के लिए प्रस्थान होगा । जहाँ ग्रामसमिति की तरफ से उनका अभिनन्दन स्वागत होगा।
24 की शाम से ही दो दिन के “ग्राम विकास बैठक” में भाग लेकर रविवार प्रातः सरसंघचालक द्वारा ग्राम सभा के सम्बोन्धन के पश्चात सागवाड़ा जिले के स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण में उनका सानिध्य मिलेगा । वे उसी दिन उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
संपर्क सूत्र
राजेंद्र लालवानी
9829070055
विश्व संवाद केंद्र,चित्तौड़
7014209364
Leave feedback about this