Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog समाचार उदयपुर कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत जल संचय-जन भागीदारी का उदयपुर जिले में शुभारंभ
उदयपुर समाचार

कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत जल संचय-जन भागीदारी का उदयपुर जिले में शुभारंभ

महाराणा प्रताप को नमन के बाद सीएम व केन्द्रीय मंत्री ने किया जल संचय अभियान का शुभारंभ

कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत जल संचय-जन भागीदारी का उदयपुर जिले में शुभारंभ

उदयपुर, 18 फरवरी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल मंगलवार को प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ पहुंचे और उन्होंने महाराणा प्रताप की विशाल बैठक प्रतिमा पर पुष्पांजलि नमन के साथ केन्द्र के परिसर पर कर्म भूमि से मातृभूमि अभियान के तहत जल संचय-जन भागीदारी के अन्तर्गत बोरवैल का विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया। राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि अतिथियों के केन्द्र पहुंचने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष प्रो. भगवती प्रसाद शर्मा, सचिव महावीर चपलोत, वरिष्ठ इतिहासविद डॉ. देव कोठारी, जल विशेषज्ञ डॉ. अनिल मेहता, जयदीप आमेटा, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष मनोज जोशी, प्रताप गौरव शोध केन्द्र के निदेशक डॉ. विवेक भटनागर, कैलाश हकीम, दिनेश राजपुरोहित, अनुराग कोठारी, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली, बड़गांव प्रधान प्रतिभा नागदा, एसटी मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष शंभू गमेती, आर्किटेक्ट सुनील लढ्ढा आदि ने स्वागत किया।

सचिव महावीर चपलोत ने बताया कि कर्म भूमि से मातृभूमि अभियान के तहत जल संचय-जन भागीदारी के अन्तर्गत कई लोग भूजल पुनर्भरण के लिए रिचार्ज वैल बनाने में योगदान दे रहे हैं। उदयपुर में भी प्रताप गौरव केन्द्र परिसर में वर्षा जल संचय के लिए रिचार्ज वैल का निर्णय किया गया। इसके लिए उन्होंने स्वयं इस अभियान का हिस्सा बनने का संकल्प लिया। इसी संकल्प के तहत गौरव केन्द्र परिसर में रिचार्ज वैल के कार्य का मंगलवार से श्रीगणेश हुआ।

Exit mobile version