पेड़ लगाएंगे, पानी बचाएंगे, पॉलिथीन हटाएंगे – कोटा महानगर पर्यावरण गीतिविधि
शोभायात्रा द्वारा पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण का संदेश दिया
कोटा महानगर : संभाजी नगर में एक पेड़ देश के नाम अभियान को ध्यान रखते हुए पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें ढोल नगाड़ों के साथ हाथो में पर्यावरण का संदेश देती हुई तख्तियां व पौधे ले कर नगर के सभी लोग चल रहे थे जो कि भदाना सरकारी डिस्पेंसरी से वृंदावन धाम फर्स्ट पंचवटी, पंचवटी स्पेशल स्वर्ण विहार, स्वर्ण विहार स्पेशल, रोटर रोड़ होते हुए संपन्न हुई।
विभिन्न प्रजाति के लगभग 151 पौधे लगाए गए, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के महानगर संयोजक श्री वेद प्रकाश जी ने बताया की मंत्र उच्चारणों के साथ पौधारोपण का कार्य किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग एवं छोटे बच्चों एवं मातृशक्ति ने भाग लेकर संकल्प लिया कि पौधों की रक्षा स्वयं करेंगे, पॉलिथीन का उपयोग कम से कम करेंगे और जल का संरक्षण करेंगे।



Leave feedback about this