समाचार

अजमेर में मातृ शक्ति द्वारा किया गया पाथेय कण के महिला सम्मान विशेषांक का विमोचन

अजमेर में मातृ शक्ति द्वारा किया गया पाथेय कण के महिला सम्मान विशेषांक का विमोचन

अजमेर में आज 27 नवम्बर 2024 को स्थानीय आदर्श विद्या निकेतन, पुष्कर मार्ग स्थित विद्यालय में जागरण पत्रिका पाथेय-कण के “महिला सम्मान एवं सुरक्षा विशेषांक” का विमोचन किया गया।

पाक्षिक पत्रिका के 1 व 16 नवंबर के इस संयुक्त अंक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा द्वारा महिला गरिमा पर पारित प्रस्ताव और संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत द्वारा भारतीय विमर्श के संदर्भ में स्त्री सशक्तिकरण पर दिया गया उद्बोधन शामिल है। आलेखों के अंतर्गत नारी है शक्तिस्वरूपा, बेटी-माँ मित्रवत संबंध, महिला सुरक्षा एवं सावधानियां, लव जिहाद, वैश्विक बाजार शक्तियों द्वारा विज्ञापन में महिलाओ की गलत छवि प्रस्तुत करना, स्त्री सशक्तिकरण एवं पश्चिमी जगत का पाखण्ड और सांस्कृतिक मार्क्सवाद के तहत माय लाइफ माय चोइस का षड़यंत्र आदि विषय से संबंधित है।

इस कार्यक्रम में लेखिका डॉ. प्रतिभा शास्त्री, उप-रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग, राजस्थान सरकार व लेखिका डॉ.सुमन बाला, आचार्य, हरिभाऊ उपाध्याय बी. एड. कॉलेज, हटुन्डी, अजमेर, आदर्श विद्या निकेतन, पुष्कर मार्ग विद्यालय के प्राचार्य व विभाग प्रचार प्रमुख भूपेंद्र उबाना, सह विभाग प्रचार प्रमुख अंकित त्रिवेदी व कार्यक्रम संयोजक व महानगर प्रचार प्रमुख प्रदीप शर्मा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई । तत्पश्चात विद्यालय परिवार द्वारा पधारे हुए अतिथियों का तिलक लगा कर व दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत किया गया । उसके बाद जागरण पत्रिका पाथेय-कण के “महिला सम्मान एवं सुरक्षा विशेषांक” का विमोचन किया गया।
डॉ.सुमन बाला ने अपने उद्बोधन में देश व विश्व में महिलाओं की वर्तमान स्थिति व स्कूल व कॉलेज की छात्राओं के साथ आज हो रहे अत्याचार व शोषण के बारे में जागरूक किया व उन्हे पढ़ाई की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता के बारे में बताया साथ ही गुड टच व बेड टच की जानकारी दी । देश में महिलों के बारे में चल रहे विभिन्न विमर्श के बारे में सचेत किया ।

डॉ. प्रतिभा शास्त्री, उप रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग, राजस्थान सरकार ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि हमारे देश में कहा जाता है कि जहां नारी की पूजा होती है, वहाँ देवताओं का वास होता है । साथ ही उपस्थित छात्राओं को बताया कि यदि उन्हें अपने विद्यालय, घर व मोहल्ले में किसी भी प्रकार कि कोई समस्या हो तो उसे अपनी टीचर व माँ को जरूर बताएं, उन्हें डर कर छुपाने कि जरूरत नहीं है। साथ ही यह उनकी पढ़ाई करने की उम्र है, अतः पढ़ाई की ओर ध्यान देने कि जरूरत पर बल दिया ।
कार्यक्रम के संयोजक व महानगर प्रचार प्रमुख प्रदीप शर्मा ने बताया कि देश में चल रहे टीवी धारावाहिक, फिल्मों व ओटीटी के माध्यमों से महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण को बदला जा रहा है । जिस देश में नारी कि पूजा की जाती है, उसे भोग विलास की वस्तु के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, अतः इस दृष्टिकोण को बदलने की जरूरत है ।

अंत में आदर्श विद्या निकेतन, पुष्कर मार्ग विद्यालय के प्राचार्य व विभाग प्रचार प्रमुख भूपेंद्र उबाना ने पधारे हुए अतिथियों को अपने बहुमूल्य समय निकाल कर कार्यक्रम में पधारने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video