विकसित भारत 2047 की संकल्पना-31
भारत की सुदृढ़ स्थिति-1
एक दृष्टिकोण यह भी ध्यान में रखना होगा कि भारत इस समय विश्व में सर्वाधिक सुदृढ़ स्थिति में है। सर्वप्रथम तो हमारे पास 140 करोड लोगों का एक विशाल बाजार है। उसमें भी युवा कार्यशील शक्ति सर्वाधिक होने के कारण हमारी क्रय शक्ति इस समय विश्व के किसी भी देश से अधिक है।
इसके अतिरिक्त अब भारत पुराना भारत नहीं है। हमारे यहां पर ढांचागत सुविधा तंत्र (Infrastructure Facilities) अब वैश्विक स्तर का विकसित हो रहा है। भारत प्रतिदिन 30 किलोमीटर से अधिक सड़क का निर्माण कर रहा है। हमारा रेल मार्ग, वायु मार्ग, समुद्री मार्ग ही नहीं, बल्कि बिजली, डिजिटल सब क्षेत्रों में भारत इस समय अपना आधारभूत ढांचा (Basic Infrastructure) खड़ा कर रहा है। जहां व्यापार एवं अर्थ सृजन की अपार संभावनाएं हैं। क्योंकि विश्व में आज पूंजी अत्यधिक उपलब्ध है। देश में युवा कार्यशील शक्ति के सदुपयोग से इस अवसर का लाभ भारत को मिलना ही है।
Leave feedback about this