अखण्ड भारत संकल्प दिवस- 14 अगस्त
माउंटबैटन ने 3 जून 1947 को अपनी योजना पेश की, जिसके अनुसार भारत को धर्म के आधार पर विभाजित कर पाकिस्तान बनाने का खाका पेश किया गया। इस कुख्यात योजना को ‘माउंटबैटन योजना’ के नाम से जाना जाता हैं।
इस योजनानुसार देश का विभाजन कर दिया गया। अंग्रेज जाते हुए देश का विभाजन कर गये और भारतीय नेता ने यह स्वीकार कर लिया।
स्व श्री जय प्रकाश नारायण ने कहा कि-
“हम- भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाले सभी लोग एक ही राष्ट्र के हैं। हमारी राजनीतिक पहचान अलग हो सकती है, लेकिन हमारी राष्ट्रीयता एक ही है, जो कि है- भारतीय”