सदियों तक चली घुसपैठी आक्रमणकारियों के विरुद्ध भारतीय प्रतिरोध की गाथा-27
जिसने सन् 1533 ई में दो मुस्लिम सेनापतियों को मार गिराया था…
असम के ही कुछ लोगों के अतिरिक्त हमारे देशवासियों ने शायद इस वीरांगना का नाम भी नहीं सुना है।
मुला गाभरू हमारे देश की उन वीरांगनाओं में से एक हैं, जिन्होंने मुस्लिम आक्रमणकारियों से दो-दो हाथ किये और एक नहीं, दो-दो शत्रु सेनापतियों को बीच युद्ध मैदान में मार गिराया था।
वे स्वयं भी उसी युद्ध में वीरगति को प्राप्त हो गई। उसके उपरांत भी अनेकों भारतीय वीरों और वीरांगनाओं की तरह वे भी मात्र इतिहास के कुछ पन्नों तक सिमट कर रह गई हैं।
Leave feedback about this