बाल संस्कार केंद्र के बच्चों ने अजमेर के कृष्ण जन्मोत्सव मेले में सजाई झांकियां
सेवा भारती अजमेर द्वारा आज नगर निगम द्वारा आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव मेले में सेवा भारती अजमेर द्वारा बस्तियों में संचालित बाल संस्कार केंद्रों के बच्चों ने झांकियां बनाकर श्री कृष्ण के प्रति श्रद्धा का भाव जागृत किया व उनके द्वारा की गई बाल लीलाओं व गरीब मित्र सुदामा से समानता का व्यवहार कर उनकी मदद करने का संदेश देते हुए झांकी प्रदर्शित की गई । जिसमें स्वयं भगवान कृष्ण सुदामा को अपने राज्य सिंहासन पर बैठाकर अपने आंसुओं से उनके चरणों को धोते हुऐ। इस तरह कुल तीन तरह की सजीव झांकियां प्रदर्शित की गई । जिसमें माखन चुराना, कृष्ण को बांधना, कृष्ण भगवान सुदामा के चरण आंसुओं से धोते हुए। सांयकाल से रात्रि 12:00 तक कृष्ण भगवान की झांकियों को देखने वालों का तांता लगा रहा। हजारों की संख्या में शहर वासियों ने झांकियां के दर्शन किए। सभी शहरवासियों ने झांकियां को काफी साराहा।
इसी प्रकार से सेवा भारती अजमेर द्वारा शहर में संचालित बाल संस्कार केंद्रों पर “कृष्ण बनो प्रतियोगितायें” व कृष्ण भगवान से संबंधित अन्य कार्यक्रमों को आयोजित किया गया । उपरोक्त बस्तियों में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में बस्ती वासियों का भी सहभाग रहा । उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई कृष्ण भगवान की झांकियां व अन्य कार्यक्रम की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।
