विकसित भारत 2047 की संकल्पना-13

भारत को आर्थिक महाशक्ति बनना होगा

विगत में 800-1000 वर्षों के निरंतर संघर्ष के कारण, हमारे अंदर एक हीन ग्रंथि विकसित हो गई कि हम आर्थिक रूप से बहुत बड़े बन ही नहीं सकते या इसकी कोई सम्भावना नहीं है या इसकी कोई आवश्यकता नहीं…।

किंतु नया भारत ‘आकांक्षी भारत’ इस बात की तरफ जा रहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था को विश्व का सिरमौर बनाना चाहिए। बिना बड़ी अर्थव्यवस्था के आप नेतृत्वकर्ता की भूमिका में आ ही नहीं सकते। हां! यह बात अलग है कि हमें पश्चिम के विकास के प्रतिमान के अनुसार पर्यावरण भक्षी नहीं, बल्कि पर्यावरण हितैषी अपना एक विकास का प्रतिमान खड़ा करना होगा। हमें सैकड़ों हाथों से कमाना और हजारों हाथों से दान कर देना, दोनों विषयों में निष्णात होना होगा। इस समय के संकेत भी इस दिशा में मिल ही रहे हैं…।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *