विकसित भारत 2047 की संकल्पना-22

जनसंख्या लाभांशः- स्वास्थ्य -5

तीन मुख्य बिंदु (स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यमिता) जो कार्यशील जनसंख्या को जनसंख्या लाभांश (Population Gains) में परिवर्तित करने के लिए अनिवार्य है।

यद्यपि भारत ने गत 60-70 वर्षों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छी प्रगति की है, लेकिन फिर भी यह पर्याप्त नहीं है। व्यक्ति के जीने की औसतन आयु- ‘जीवन प्रत्याशा (Life Expectancy)’, जो वर्ष 1951 में 35 वर्ष के आसपास थी, अब वह 70 वर्ष तक पहुंच गई है। किंतु फिर भी, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी स्वास्थ्य ढांचा बहुत सामान्य है। हमें अपने शिशु, बाल व युवाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना ही होगा। मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे कम वजन वाले व कुपोषण का शिकार रहते हैं। इस विषय पर भारत को गहन कार्य करने की आवश्यकता है।

यद्यपि कोविड-19 की महामारी से जिस प्रकार से भारत निपटा है, उसके कारण विश्व के अनेक विकसित देशों की अपेक्षा भारत की स्वास्थ्य तैयारी की प्रशंसा ही हुई। किंतु यह भी सत्य है कि सामान्य स्वास्थ्य का स्तर अभी बहुत उत्तम नहीं है, इस पर गंभीरता से काम करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *