भारत को रक्तरंजित करने का षड्यंत्र-16

दलित-मुस्लिम गठबंधन के पैरोकार और अम्बेडकर-4

“मुस्लिम आक्रांताओं ने नालंदा, विक्रमशिला, जगदाला, ओदंतपुरी के बौद्ध विश्वविद्यालयों को नेस्तनाबूद कर दिया। ये तो बस कुछ नाम हैं। उन्होंने तमाम बौद्ध मठों को धूल में मिला दिया; जिनके साथ सम्पूर्ण देश बंधा हुआ था। हजारों की संख्या में बौद्ध भिक्षु नेपाल, तिब्बत और भारत के बाहर अन्य स्थानों पर पलायन कर गए। मुस्लिम सेनापतियों ने बड़ी संख्या में बौद्ध भिक्षुओं की खड़े पैर हत्या कर दी।”

(B. R. Ambedkar, The Decline and Fall of Buddhism, Dr Babasaheb Ambedkar: Writings and Speeches, Vol. III, Government of Maharashtra. 1987, P. 232-233 with a quote from Vincent Smith)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *