भारत को रक्तरंजित करने का षड्यंत्र-35

विध्वंसक चौकड़ी के निशाने पर आदिवासी (वनवासी)-18

असम

असम में घटित अनेक घटनाओं के विवरण से इन यीशूवादी संगठनों, जिहादियों और नक्सलियों का गठजोड़ पूरी तरह स्थापित हो जाता है।

ठीक इसी प्रकार, हाल ही में नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) के विरुद्ध असम में विरोध प्रदर्शन के दौरान भी इस विध्वंसक चौकड़ी ने अवैध मुस्लिम घुसपैठियों के समूचे कथानक (Story) को पलट डाला, जिससे सताए हुए हिंदू शरणार्थियों के विरुद्ध कृत्रिम रूप से माहौल बनाया जा सके।

जमीनी नक्सली ताकतें जिहादियों के बाहुबल, चर्च के पैसे और बैक-अप समूहों के दुष्प्रचार से सुसज्जित हैं। इन्होंने सफलतापूर्वक एक वैकल्पिक कथानक (Alternate Story) तैयार किया।

इन्होंने इस प्रकार की तस्वीर गढ़ने का प्रयास किया, कि पूर्वी पाकिस्तान या बांग्लादेश से आए सताए हुए हिंदू स्थानीय असमी समाज के लिए लाखों मुस्लिम घुसपैठियों से बड़ा खतरा है।
ये मुस्लिम घुसपैठिए एक सदी से सुनियोजित तरीके से असम में घुसपैठ कर रहे हैं और असम के जनसांख्यिकी संतुलन को बदल रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *