सदियों तक चली घुसपैठी आक्रमणकारियों के विरुद्ध भारतीय प्रतिरोध की गाथा- 29
अपनी 22 महिला साथियों के साथ सन् 1857 में कई ब्रिटिश सैनिकों को मार गिराया…
“महावीरी देवी! यह नाम प्रतीक है राष्ट्रभक्ति और बहादुरी का। महावीरी देवी और ऐसी अनेक वीरांगनाओं के नाम इतिहास की धूल में कहीं खो गए हैं।
महावीरी देवी मुजफ्फरनगर के पास मुंडभर गाँव की एक बहुजन महिला थीं। उन्होंने अपने गाँव की महिलाओं को अंग्रेजों से लड़ने के लिए प्रेरित किया। वे एक बहुत अच्छी वक्ता भी थीं।
उन्होंने अपने गाँव की 22 महिलाओं को मिलाकर एक समूह बनाया और मुजफ्फरनगर में तैनात अंग्रेज सैनिकों को मारने की योजना बनाई। उनका लक्ष्य था ‘मारो या मरो’ और वे अपने लक्ष्य में सफल भी हुई।
इन बहादुर महिलाओं ने मुजफ्फरनगर में तैनात अंग्रेजों को मार गिराया और अंत में देश के लिए शहीद हो गईं।
इतिहास ने इन सब वीरांगनाओं की कहानी न बताकर बहुत बड़ा अन्याय किया है।
Leave feedback about this