“संघ का काम व्यक्तित्व निर्माण का, राष्ट्रहित के इस काम में शत-प्रतिशत समाज को साथ लेना हमारा उद्देश्य”
विश्व संवाद केन्द्र फाउंडेशन जयपुर द्वारा शनिवार को मालवीय नगर के नारद सभागार में नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम ने कहा कि जो भारत को अपनी मातृभूमि मानता हो और भारत माता की जय बोलता हो, वो सब भारत की संताने हैं।
जो देश और यहां के महापुरुषों को अपना मानते है और देश के अच्छे में खुश और कष्ट में दुखी होते है, देश की समृद्धि के लिए अपना योगदान देते है, वे सब राष्ट्रीय हैं।
उन्होंने कहा कि हम स्वाधीन तो है, पर स्व-तंत्र है क्या, इस पर विचार करने की आवश्यकता हैं।
मीडिया का बड़ा योगदान यह हो सकता है जो वे समाज में चलने वाले विचार को सही दिशा प्रदान करते हैं।
समारोह का शुभारंभ देवर्षि नारद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और भाव-सुरताल समूह द्वारा जल, पर्यावरण संरक्षण एवं देवर्षि नारद पर नृत्य नाटिका के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल ने कहा कि टीवी सीरियल द्वारा प्रस्तुत देवर्षि नारद की चुगली करने वाली गलत छवि से हटकर अब सूचना सहायक के वास्तविक स्वरूप का प्रकटीकरण किया गया हैं।
समारोह में सम्मान की कड़ी में प्रिंट मीडिया में फर्स्ट इंडिया के पकंज सोनी और न्यू मीडिया में नवतेज टीवी के उमंग माथुर को सम्मानित किया गया। जबकि आंचलिक पत्रकारिता के लिए दैनिक भास्कर के राधेश्याम तिवारी व राजकुमार जैन को संयुक्त रूप से पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस दौरान वीएसके फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉ शुचि चौहान सहित वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहे। आभार फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल ने प्रकट किया। ईश्वर बैरागी ने भूमिका रखी।
