किशोरपुरा निवासी सत्यनारायण खटाना जी की सुनियोजित हत्या के विषय में पुलिस महानिरीक्षक को सर्व हिन्दू समाज ने दिया ज्ञापन ।
किशोरपुरा निवासी सत्यनारायण जी खटाना की योजना बद्ध तरीके से असामाजिक तत्वों द्वारा दिनांक 22/5/24 को किशोरपुरा भेरुजी के चौक पर हत्या कर दी गई ।
सत्यनारायण जी प्रतिदिन की भाति देवनारायण भगवान के दर्शन करने गए थे, जहां उन्हें धोखे से ज़ोर से धक्का देकर गिरा दिया गया जिससे उनके सिर के पीछे गंभीर चोट आयी । अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने बताया कि सिर पर गहरी चोट लगने से उन्हें ब्रेनहेमरेज़ हो गया है। दिनांक 23/5/24 को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई ।
घटना कारित करने वालो ने वास्तविक तथ्यों को छुपाकर मोबाइल पर परिवार जनों को झूठी सूचना दी । घटना की पूरी जानकारी मौके पर लगे cctv कैमरे में केद हो जाने से अपराधियों और उनका कृत्य सामने आया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने अभी तक सभी अपराधियों को गिरफ़्तार नही किया है जिससे क्षेत्र निवासियों में गहरा आक्रोश है ।
स्व सत्यनारायण खटाना जी एक सामाजिक कार्यकर्ता थे जो सदैव सत्य के लिए संघर्ष करते रहे इसी कारण वे एक वर्ग विशेष के निशाने पर रहते थे ।
विषय की गंभीरता को देखते हुए हत्या के सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ़्तार कर कठोर कार्यवाही करने का आदेश अधीनस्थ अधिकारियों को देकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आग्रह किया गया ।
