Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog समाचार भीलवाड़ा सनातन धर्म के विरुद्ध बयान देने पर संतो के नेतृत्व में देंगे ज्ञापन
भीलवाड़ा समाचार

सनातन धर्म के विरुद्ध बयान देने पर संतो के नेतृत्व में देंगे ज्ञापन

सनातन धर्म के विरुद्ध बयान देने पर संतो के नेतृत्व में देंगे ज्ञापन

भीलवाड़ा, 3 सितंबर को हरी सेवा सनातन आश्रम में एक आपातकालीन बैठक की गई जिसमें भीलवाड़ा शहर के प्रमुख संतों सहित समाजों के प्रमुख पुरुष और माता बहिने आई और आक्रोश के साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र मंत्री उदय निधि स्टालीन के दिए गए वक्तव्य पर विरोध प्रकट किया और तय किया गया कि इसको गिरफ्तार किया जाए ।

ज्ञात रहे की उदयनिधि स्टालिन ने अपने एक सनातन उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया और कोरोना से कर डाली और कहा कि यह बीमारियां ऐसी है जिनका केवल विरोध नहीं किया जा सकता बल्कि उन्हें खत्म करना जरूरी होता है इस पर समस्त समाज प्रमुखों ने विरोध प्रकट करते हुए विरोध स्वरूप एक ज्ञापन राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नाम देना तय हुवा व इसी के अंतर्गत मंगलवार प्रातः 9:00 बजे बजरंगी चौराया, सुचना केंद्र से सभी एकत्र होकर संतो के नेतृत्व में जिलाधीश कार्यालय पर ज्ञापन देंगे और संत समाज ने आव्हान किया है की ज्ञापन प्रदर्शन तक सभी अपने प्रतिष्ठान बंद रख सनातन शक्ति का परिचय दे …

बैठक में महामंडलेश्वर हँसराम जी, श्री राम दास जी रामायणी,संतदास जी महाराज हाथीभाटा आश्रम, सुरेश गोयल, चांदमल सोमानी, रवीन्द्र जाजू, गणेश प्रजापत, विनीत द्विवेदी , मुलचंद बहेरवानी, इंदू बंसल,सावित्री दीदी ने अपने विचार रखे।

बैठक में महंत बाबू गिरी जी, महंत बनवारी शरण जी कठिया बाबा, महंत रामदास जी, महंत मोहन शरण जी, महंत बलराम दास जी, महंत राम दास जी, महंत जय रामदास जी,संत मयाराम संत गौविंद राम जी सहित अनेको गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version