आत्मनिर्भर भारत तथा हमारी अवधारणा-1
आत्मनिर्भरता का अर्थ व्यापक है। हमारा आत्म अकेला नहीं है। हमारा आत्म परिवार कुटुंब के साथ है, हमारा आत्म पास-पड़ोस के साथ है। हमारा आत्म पशु-पक्षियों के साथ है, पेड़-पौधों के साथ है, प्रकृति और उसमें निवास करने वाले प्रत्येक जीव के साथ है।
भारतीय संदर्भ में आत्म को स्वयं केंद्रित संकुचित होकर कभी नहीं देखा गया। हमारा आत्म व्यष्टि से समग्र सृष्टि के साथ मित्रवत् भाव से मिला हुआ है।
Leave feedback about this