सेवा भारती ने मनाया लोहार बस्ती में रक्षाबंधन उत्सव
सेवा भारती अजमेर द्वारा लोहार बस्ती में संचालित बाल संस्कार केंद्र पर रक्षाबंधन पर्व बस्ती वासियों ने व भैया- बहनों ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्ती के प्रतिष्ठित व्यक्ति श्री मिट्ठू लाल थे ।
श्री मिट्ठू लाल ने दीप प्रज्वलन कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की । रक्षाबंधन पर्व के बारे में सेवा भारती विभाग संगठन मंत्री कृष्ण मोहन व नगर संघचालक श्रीमान अशोक टेवानी , नगर 6 के मंत्री श्रीमान बृजेश द्वारा रक्षाबंधन पर्व के बारे में बस्ती वासियों व भैया- बहनों को जानकारी दी। अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया ।
