सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती पर टेनिस एवं राइफल शूटिंग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती पर टेनिस एवं राइफल शूटिंग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

अजमेर 18 मई। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 858 में जयंती के अवसर पर टेनिस एवं राइफल शूटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जयंती समारोह समिति के सदस्य विनीत लोहिया के अनुसार इस वर्ष दो खेलों को प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया है। इसके अंतर्गत 23 मई को चंद्रवरदाई नगर स्थित करणी स्पोट्र्स राइफल शूंटिंग रैंज पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव हिम्मत सिंह राठौड़ होंगे। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग के मुकाबले होंगे। इच्छुक प्रतियोगी शूटिंग रेंज पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

समारोह के अंतर्गत दूसरी प्रतियोगिता का आयोजन कुंदन नगर स्थित राजपूत हॉस्टल में संचालित हिल व्यू स्कूल आफ टेनिस अकादमी पर टेनिस खेल की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। आयोजन सचिव अंतरराष्ट्रीय स्तर के टेनिस खिलाड़ी राहुल सिंह चौहान के अनुसार 27 से 31 मई तक आयोजित इस स्पर्धा में आठ आयु वर्ग के मुकाबले होंगे।प्रतियोगिता में 8 वर्ष से 80 वर्ष के युवा बच्चो , पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग आयु वर्ग के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।
आयोजन समिति के सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी के अनुसार दोनों खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समापन समारोह में पर पुरस्कृत किया जाएगा। समापन समारोह 2 जून को तारागढ़ की तलहटी पर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर सांयकालीन सत्र में आयोजित किया जाएगा ।इस अवसर पर विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *