Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog समाचार उदयपुर स्वयंसेवक शिक्षार्थियों को मार्गदर्शन देकर लौटे सरसंघचालक भागवत
उदयपुर समाचार

स्वयंसेवक शिक्षार्थियों को मार्गदर्शन देकर लौटे सरसंघचालक भागवत

स्वयंसेवक शिक्षार्थियों को मार्गदर्शन देकर लौटे सरसंघचालक भागवत

-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का द्वितीय वर्ष (विशेष) प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

-सेवा और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ विदा हुए स्वयंसेवक शिक्षार्थी

उदयपुर, 09 जून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत उदयपुर में अपने दो दिन के प्रवास के उपरांत शुक्रवार शाम लौट गए। वे यहां विद्या निकेतन सेक्टर-4 में चल रहे संघ के द्वितीय वर्ष (विशेष) प्रशिक्षण वर्ग में स्वयंसेवक शिक्षार्थियों को मार्गदर्शन के लिए आए थे।

संघ के उदयपुर में 20 मई से चल रहे द्वितीय वर्ष (विशेष) प्रशिक्षण वर्ग में 218 स्वयंसेवक शिक्षार्थी थे। शुक्रवार को 20 दिनों से चल रहे वर्ग का समापन हुआ, इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने संघ की पूर्ण गणवेश में शारीरिक, योग-व्यायाम आदि का प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन के दौरान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की विशेष रंगोली भी सजाई गई।

वर्ग के दौरान स्वयंसेवकों को सेवा व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया गया। स्वयंसेवक शिक्षार्थियों ने प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने, सभी कार्यों में पर्यावरणीय अनुकूलता के मानदंडों को ध्यान में रखने का संकल्प लिया। इसी के साथ सेवा, श्रम और स्वच्छता के लिए भी जागरूक रहने का प्रशिक्षण दिया गया ।

सादर प्रकाशनार्थ
नरेश
विभाग प्रचार प्रमुख
8209311599

Exit mobile version