Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog समाचार सनातन का अपमान करने वालों पर हो कठोर कार्रवाई
समाचार

सनातन का अपमान करने वालों पर हो कठोर कार्रवाई

जयपुर. सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र और सरकार में खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा दिए अपमानजनक बयान के विरोध में आज शहर के गणमान्य व्यक्तियों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन द्वारा सनातन के विरुद्ध की गई आपत्तिजनक बयानबाजी को समाज में विद्वेष फैलाने वाला बताया.

मेजर जनरल अनुज माथुर ने बताया कि भारतवासियों की भावनाओं को आहत करने का सुनियोजित षड्यंत्र हो रहा है. ऐसा लगता है कि भारत को कमजोर करने की साजिश की जा रही है. उदयनिधि का बयान राष्ट्र हित के लिए घातक है, अतः मामले में हस्तक्षेप कर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

उल्लेखनीय है कि डीएमके नेता उदयनिधि ने सनातन को डेंगू, मलेरिया, कोरोना जैसा बताते हुए इसके उन्मूलन की बात कही थी. जिससे देश भर में सनातन में आस्था रखने वालो में नाराजगी है. डीएमके I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल है.

राज्यपाल को ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में सेवानिवृत्त आईएएस, आईपीएस, सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी, एक्स वीसी एवं सेवानिवृत्त न्यायाधीश सम्मिलित थे. ले. जनरल विश्म्भर सिंह, पूर्व न्यायाधीश प्रशान्त अग्रवाल, पूर्व आईएएस ललित के पंवार, से.नि. आईजी मदनसिंह राठौड़, से.नि. कर्नल देवानंद सहित 63 गणमान्य नागरिकों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. पूर्व कार्यवाहक मुख्यन्यायाधीश सहित कई सेवानिवृत्त उच्च अधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से सनातन के अपमान पर आपत्ति दर्ज करवाई और विधिक प्रक्रिया द्वारा कठोर कार्रवाई की मांग रखी.

Exit mobile version